सोमवार, 13 जनवरी 2025

मऊ : पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद और गरीबों के बीच सर्दी के बचाव हेतु कम्बल वितरित किया।||Mau: The Superintendent of Police distributed blankets among the needy and poor to protect them from the cold.||

शेयर करें:
मऊ : 
पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद और गरीबों के बीच सर्दी के बचाव हेतु कम्बल वितरित किया।
दो टूक : कम्युनिटिंग पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा थाना मधुबन में जरूरतमंद और गरीबों के बीच 200 कंबल वितरित किए।
विंटर सीजन एवं कड़कड़ाती ठंड के दृष्टिगत आज 13 जनवरी  को  जनपद मऊ के थाना मधुबन में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी द्वारा क्षेत्राधिकारी मधुबन के साथ जरूरतमंद और गरीबों के बीच सर्दी के बचाव हेतु कम्बल वितरित किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ है। कार्यक्रम का मकसद जनता और पुलिस के बीच की खाई को पाटना है तथा लोगों को गलत आदतों व कुरीतियों से दूर रहने की सलाह दी गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मधुबन  अभय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मधुबन  संजय त्रिपाठी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।