मऊ :
मऊ मे भाजपा का जिलाध्यक्ष बनने के लिये लगी होड़।
काफी गहमा गहमी भरे वातावरण मे 63 लोगो ने नामांकन पत्र लिए
।। डी के कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ मे भाजपा के जिलाध्यक्ष के चुनाव में नामांकन हेतु जिले में आए चुनाव पर्यवेक्षक अक्षयवर लाल गौड़ तथा प्रदेश सहचुनाव अधिकारी कमलेश कुमार की देखरेख में नामांकन पत्र वितरित किए गए। पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं किं गहमागहमी शुरू हो गई थी। जिले के तमाम वरिष्ठ तथा युवा भाजपा कार्यकर्ता नामांकन स्थल पर पूरे दिन जमे रहे।
सहचुनाव अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि कुल 85 फार्मोंका वितरण हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष पद हेतु कुल 63 नामांकन पत्रों का वितरण हुआ जिसमें से एक नामांकन पत्र रद्द हुआ तथा तीन नामांकन पत्र जमा नहीं हुआ।
प्रांतीय परिषद हेतु कुल 20 नामांकन पत्र जमा वितरित हुए जिसमें से 18 वैध पाए गए तथा दो नामांकन पत्र वापस जमा नहीं किया गया।