बुधवार, 29 जनवरी 2025

मऊ :दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का सीडीओ ने किया समापन।||Mau:CDO concluded the two-day district level rural sports competition.||

शेयर करें:
मऊ :
दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का सीडीओ ने किया समापन।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : युवा कल्याण एवं  विकास दल विभाग जनपद मऊ के तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्पोर्टस  स्टेडियम मऊ में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत दो दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण प्रशांत नागर आई ए एस मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। खेल के दूसरे दिन कबड्डी, फुटबॉल, जूडो, वेटलिफ्टिंग खेल का आयोजन किया गया। फुटबॉल सीनियर वर्ग में कोपागंज की टीम प्रथम स्थान एवं रतनपुरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही, जूडो में 50 किलोग्राम भार वर्ग में रवि प्रकाश दोहरीघाट प्रथम स्थान, जूनियर वर्ग बालिका जूडो में अनोखी सिंह 48 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान, कबड्डी के खेल में जूनियर बालक वर्ग में मोहम्मदाबाद विजेता एवं रतनपुरा उपविजेता रही। बालिका वर्ग जूनियर में रतनपुरा की टीम विजेता रही। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद सिंह जनपद के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रंजन यादव, अशीष गुप्ता, राणा सरोज, मनबोध सिंह, मेडिकल टीम, सुरक्षा बल सुरक्षा में लगे सभी सुरक्षाकर्मी तथा कार्यालय के कनिष्क सहायक सर्वेश चौधरी एवं शिव मोहन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।