गुरुवार, 16 जनवरी 2025

मऊ :सड़कों पर अतिक्रमण कर बनाई जा रही थी पनीर,पुलिस ने कार्रवाई।||Mau:Cheese was being made by encroaching on the roads, police took action.||

शेयर करें:
मऊ :
सड़कों पर अतिक्रमण कर बनाई जा रही थी पनीर,पुलिस ने कार्रवाई।
दो टूक : मऊ शहर के स्वदेशी कॉटन मिल के बगल में पनीर की दुकानदारों के द्वारा नगर पालिका के नाले पर अतिक्रमण कर सड़कों पर पनीर बनाई जा रही थी।जिसके बाद शहर कोतवाल अनिल सिंह और सारहु चौकी इंचार्ज शंकर यादव सहित उनकी टीम ने अतिक्रमण कार्यों पर कार्रवाई करते हुए उनके सामानों को जप्त कर लिया गया साथ ही पनीर की दुकानदारों को हिदायत दिया गया है कि अगर दोबारा सड़कों पर पनीर बनाई गई तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।