रविवार, 12 जनवरी 2025

मऊ :क्लिनिक के सामने ठेला लगाने से मना करने पर डाक्टर को पिटा।||Mau:Doctor beaten up for refusing to put a cart in front of clinic.||

शेयर करें:
मऊ :
क्लिनिक के सामने ठेला लगाने से मना करने पर डाक्टर को पिटा।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक :  जनपद मऊ के  कोपागंज थाना  क्षेत्र मे रविवार को दोपहर क्लिनिक के सामने ठेला लगाने से मना करने पर डाक्टर को महंगा पड़ गया। ठेले दुकानदार सहित साथ आये आठ दस युवकों ने डाक्टर लाठी डंडे और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी पिटाई से डाक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले में घायल डाक्टर एक नामजद सहित आठ दस युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 
रविवार को दोपहर कसारा मोड़ पर स्थित डेंटल क्लिनिक के डाक्टर अजय कुमार शर्मा अपने क्लिनिक के सामने ठेला लगाने को लेकर मान किया। इसी दौरान डाक्टर और ठेले वाले के बीच बहश और गाली-गलौज होने लगी। इसी बीच ठेले वाले सहित उसके साथ आये आठ दस मन बढ़ युवकों ने डाक्टर को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। बीच-बचाव करने आये डाक्टर के दो भतीजों को भी मारपीट दिया। इस सम्बन्ध में घायल डाक्टर ने आरोपी ठेला वाले छेदी सोनकर सहित आठ दस अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।