मऊ :
पुलिस से डरे नहीं।पुलिस अपराध एवं अपराधियों के लिए है।
संभ्रांत लोगों ने नए थाना अध्यक्ष का किया स्वागत।।
।। देवेंद्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जिले के घोसी थाने पर नवागत थाना प्रभारी मनोज सिंह ने आज सोमवार पदभार ग्रहण करके अपनी पहली प्राथमिकता लोगों को बताई। कहा कि अपराधों पर नियंत्रण व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी और क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। जबकि मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता समेत उन लोगों ने थाना प्रभारी को परिचय के साथ उन्हें फूल माला से स्वागत किया।इस दौरान नवागत थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर थाना अंतर्गत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। सूचना मिलने पर और सामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी,अपराधों पर नियंत्रण पर मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
घोसी के संभ्रांत लोगों से कहा कि क्षेत्र में प्रेम सौहार्द्र एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का सामान्य जरूरी है कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है। इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस से डरे नहीं।पुलिस अपराध एवं अपराधियों के लिए है। आम लोगों के लिए पुलिस प्रशासन भी आम लोगों की तरह काम करती है।