शनिवार, 11 जनवरी 2025

मऊ :पुलिस की बूटो के थाप से गूंजा पूरा नगर पालिका की हर गली।||Mau:Every street of the entire municipality reverberated with the sound of police boots.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस की बूटो के थाप से गूंजा पूरा  नगर पालिका की हर गली।।
मऊ मे संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग चलाया।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : शांति सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत आज 11 जनवरी  की सायंकाल पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मऊ, क्षेत्राधिकारी नगर. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व पुलिस बल के साथ मऊ नगर क्षेत्र में आजमगढं तिराहा से रोडवेज तक रुट मार्च/पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान नगर में भ्रमण कर रोड के किनारे अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही साथ समस्त थाना क्षेत्रार्न्तगत क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में बाजारों,भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बस स्टैंड एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास रुट मार्च,पैदल गस्त कर आम जनमानस में शांति,सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।