मऊ :
जरूरतमंद गरीबों को कम्बल देने से मन को मिलता है सकून : सभासद शमशाद।।
◆विपक्षी पार्टियों ने गरीबों और अल्पसंख्यकों को सिर्फ छलने की राजनीति किया है: मंत्री दानिश आजाद।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक :जनपद मऊ के कोपागंज नगरपंचायत मंगलवार को हुसा पूरा मोहल्ले सभासद शमशाद अहमद के घर के पास आयोजित गरीबों असहायों को कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि आज तक सभी विपक्षी पार्टियों ने सिर्फ गरीबों और अल्पसंख्यकों के नाम पर सिर्फ छलने वाली राजनीति किया है। कहा कि प्रदेश में सपा सरकार ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की राजनीति की है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विपक्षी पार्टियों के छलने वाली राजनीति को बेनकाब कर दिया। यही कारण है आज मुसलमान भी भाजपा को पसंद करते हैं। उन्होंने मुस्लिम बच्चों के शिक्षा पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि गाजीपुर बलिया की तरह मऊ जनपद में विश्वविद्यालय बनाने के लिए हर हाल में
करूंगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल, नसीरुद्दीन अंसारी,सभासद शमशाद अहमद, फिरोज आलम, हबीब अहमद, समसुदीन पटेल आदि मौजूद थे।