सोमवार, 6 जनवरी 2025

मऊ :गरीबों लोगो के बीच रहना ही जीवन का लक्ष्य : मनीष राय।||Mau:Living among poor people is the goal of life: Manish Rai.||

शेयर करें:
मऊ :
गरीबों लोगो के बीच रहना ही जीवन का लक्ष्य : मनीष राय।||
गरीबों में वितरित किया कंबल गरीबों के बीच रहना ही जीवन का लक्ष्य : मनीष राय।।
।।देवेन्द्र कुशवाह।।
दो टूक : मऊ जनपद के घोषी क्षेत्र में कड़ाके की ठण्ड से बचाव के लिए प्रकाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल एंड कॉलेज के चेयरमैन मनीष राय ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को घोसी के खाचीझार स्थित अपने नर्सिंग कालेज के परिसर में दिव्यांग,विधवा एवं असहाय लोगों में कंबल वितरित कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया।ठण्ड के मौसम में कंबल पाकर गरीबों के चेहरें खिलें उठें।
चेयरमैन मनीष राय ने कहाकि समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। जन्मदिन का सबसे अच्छा तरीका यही है कि इसे समाज की भलाई के कामों में लगाया जाये। मनीष राय ने आगे कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में काम करना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग की सेवा करना भी है। गरीब और असहाय लोगों की मदद करके हमें सच्ची खुशी मिलती है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम सर्दी के इस मौसम में बेहद राहतकारी साबित होते हैं। अपने लिए तो सभी जीवन जीतें हैं ,जब समाज एवं दूसरे के हित लिए जीवन जिये तो जीवन की सार्थकता होंगी।कंबल पाने वालों में मीना देवी,बबली देवी,जय राजभर,विमला देवी,सितमी,लाची देवी,पन्ना देवी आदि शामिल रहें।इस अवसर पर आनंद कुमार चौधरी,श्वेता यादव,गीतांजली सिंह,रामजी सिंह,निधि,सौरभ,सोनम सिंह आदि उपस्थित रहे