गुरुवार, 23 जनवरी 2025

मऊ :नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ।||Mau:Road safety oath taken on the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose.||

शेयर करें:
मऊ :
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर डीसीएसके पीजी कॉलेज मोड पर उपस्थित डीएवी इंटर कॉलेज, लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल निजामुद्दीन पुरा, अमृत पब्लिक स्कूल, महात्मा बुद्ध समाज कल्याण इंटर कॉलेज डिग्री कॉलेज एवं चंद्रा पब्लिक स्कूल के बच्चे इसके अलावा माध्यमिक तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों द्वारा सड़क सुरक्षा पर मानव श्रृंखला बनाया गया। मानव श्रृंखला एवं शपथ कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी यह प्रतिज्ञा करते हैं कि सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय स्वय व पीछे बैठे व्यक्ति को मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनाएंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाएंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशे की हालत में वहान नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, क्योंकि घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वहान चलाऊंगा। इसके अलावा उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु कहा कि समय बहुमूल्य है, परंतु जीवन अमूल्य है। थोड़ा सा समय बचाने के लिए तेज रफ्तार से यात्रा न करें। निर्धारित गति सीमा में चले। कोहरे में यात्रा करना खतरनाक हो सकता है, इससे बचे। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत दुर्घटना को कम करने के लिए बच्चों को जागरूक किया जाना हम सब की जिम्मेदारी है। 
कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन, प्राचार्य डीसीएसके पीजी कालेज, प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कालेज, प्रधानाचार्य लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल, प्रधानाचार्य अमृत पब्लिक स्कूल, प्रधानाचार्य महात्मा बुद्ध समाज कल्याण इंटर कॉलेज एवं प्रधानाचार्य चंद्रा पब्लिक स्कूल के बच्चे एवं अध्यापक उपस्थित रहे।