गुरुवार, 23 जनवरी 2025

मऊ :हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बयान पर'आक्रोशित मऊ मे सपाई।||Mau:Samajwadi workers in Mau are angry over the statement of Hanumangarhi's Mahant Raju Das.||

शेयर करें:
मऊ :
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बयान पर'आक्रोशित मऊ मे सपाई।
 सपा आपिस के सामने  प्रदर्शन
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बयान का तीखा विरोध हो रहा है। इसको लेकर  मऊ जनपद मे  सपाइयों ने सपा आपिस  के सामने  प्रदर्शन किया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया जनपद  मऊ सपा कर्यालय के पुतला दहन  करने  गये पुलिस  और सपा के लोगों के बीच  काफी नोक जोक हुआ आक्रोशित सपा  कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। महंत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए  कोतवाली  के कोतवाल  अनिल सिंह  को ज्ञापन देकर महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। 
विरोध-प्रदर्शन करने वालों में सपा के कई  दर्जन  लोग  शामिल रहे