शनिवार, 4 जनवरी 2025

मऊ : जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई : डी एम।।MauStrict action will be taken on negligence in resolving complaints received during public hearing: DM.||

शेयर करें:
मऊ :
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई : डी एम।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जिलाधिकारी के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मधुबन में संपन्न, कुल  82 शिकायतों में से 12 का हुआ तत्काल निस्तारण,8 टीमें मौके पर भेजी गई।
विस्तार :
जनपद मऊ के  जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मधुबन में संपन्न हुआ। जनपद के अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मधुबन में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 82 शिकायतें आई, जिनमें से 12 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं 8 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर टीमों को भेजा गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 58,पुलिस विभाग से 08 तथा शेष 16 अन्य विभागों से संबंधित थी। 
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, उप जिलाधिकारी मधुबन, तहसीलदार मधुबन ,क्षेत्राधिकारी मधुबन तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।