सोमवार, 6 जनवरी 2025

मऊ :पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाना रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।||Mau:Superintendent of Police Ilamaran conducted the annual inspection of Ranipur police station.||

शेयर करें:
मऊ :
पुलिस अधीक्षक इलामारन ने थाना रानीपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : सोमवार को पुलिस अधीक्षक  इलामारन जी ने रानीपुर थाना पहुँच कर गार्द की सलामी ली गई तथा सलामी गार्द में लगे पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर की साफ-सफाई, बेतरतीब खड़े वाहनों को व्यवस्थित करने हेतु तथा लावारिस वाहनों व मालों का निस्तारण करने व साफ-सफाई को उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय का गहनतापूर्वक निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों,रिकार्डो को अद्यविक करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही साथ मालखाना, बन्दीगृह, भोजनालय, आरक्षी आवास, बैरकों, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा पायी गयी कमियों को अतिशीघ्र दूर करने हेतु सर्व सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षियों को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के नियमित रूप से फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया, चौकिदारों से क्षेत्र की सूचना व अपराध आदि के विषय में वार्ता की गयी, कर्मचारीगण से वार्ता कर बीट के संबंध में वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।   इस दौरान  राजीव सिंह प्रभारी निरीक्षक रानीपुर एवं थाने के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।