शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

मऊ :बनुकरों के बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए चेयरमैन ने उठाई आवाज।||Mau:The chairman raised his voice to solve the electricity problems of the bankers.||

शेयर करें:
मऊ :
बनुकरों के बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए चेयरमैन ने उठाई आवाज।
दो टूक : बुनकरों की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिले चेयरमैन प्रतिनिधि ने बुनकरों को फ्लैट रेट पास बुक पर बिल जमा करने में हो रही कठिनाईयों से कराया अवगत।
कोपागंज (मऊ)  बनुकरों के बिजली की समस्याओं के समाधान को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि अरसद रेयाज गुरुवार को बिजली विभाग के अधीक्षण अभिंयता से  मुलाकात की तथा  बनुकरों को फ्लैट रेट (पासबुक) पर बिजली बिल जमा करने में आ रही कठिनाईयों से अवगत कराया। मुलाकात के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि ने अधीक्षण अभियंता से बताया कि बुनकर उपभोक्ताओं को बिजली बिल पासबुक पर जमा करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने समस्याओं को गम्भीरता से सुना और बुनकर उपभोक्ताओं को उत्पन्न हो रही बिजली समस्याओं के समाधान के लिए  आश्वस्त किया।