मऊ :
आंनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी की गई धन पुलिस ने कराई वापस।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी कम्पनी में पैसे लगाने के संबंध में कुल धनराशि 10,464 रुपये थाना कोपागंज साइबर पुलिस टीम द्वारा वापस कराया।।
विस्तार :
जनपद मऊ के थाना कोपगंज साइबर पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए वादी द्वारा टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी कम्पनी में जुडकर दिए गए टॉस्क को पुरा करता था, एक दो बार टॉस्क पुरा करने पर आवेदक को कुछ रुपये मिले इसी लालच में आकर आवेदक ने अपना रुपया लगाया जिसे फर्जी कम्पनी द्वारा सभी रुपये गबन कर लिया गया। जिसके संबंध में आवेदक ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी । पीडित निलेश श्रीवास्तव पुत्र सत्यप्रकाश श्रीवास्तव निवासी खुखुन्दवा थाना कोपागंज जनपद मऊ के कुल धनराशि 10,464 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा उच्चाधिकारियों व थाना कोपागंज के अधिकारी/ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर से बचा जा सकता है।