शुक्रवार, 31 जनवरी 2025

मऊ :गुमशुदा बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द।||Mau:The police recovered the missing child safely and handed him over to his family.||

शेयर करें:
मऊ :
गुमशुदा बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा आवेदक  आजाद चौहान पुत्र रामकेर चौहान निवासी बेलौली सोनवर्षा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ द्वारा दी गयी लिखित सूचना पर कि उनका भांजा सौरभ चौहान पुत्र गौरव चौहान उम्र करीब 14 वर्ष जो उनके घर पर विगत 04 वर्षों से रहकर वर्तमान में कक्षा 06 में सेंट जेवियर स्कुल सुरजपुर में पढ रहा था, सुबह बिना किसी को बताये घर से चला गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना दोहरीघाट प्रमेन्द्र कुमार सिंह व तीन अलग अलग टीम बनाकर बच्चे कि तलाश में जुटे जो आज  31 जनवरी  को सुबह करीब 11 बजे मुक्तिधाम घाट से बरामद किया गया। उनके मामा आजाद केशरी व उसकी माँ को सुपुर्द किया गया। बरामद लडके के परिवारिजन व आम जनता द्वारा त्वरित गति से खोजबिन कर लडके को सकुशल बरामद करने पर पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।