शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

मऊ :शनिवार को होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित।||Mau:The Sampoorna Samadhan Diwas scheduled for Saturday has been postponed.||

शेयर करें:
मऊ :
शनिवार को होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस स्थगित।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : प्रधानमंत्री "स्वामित्व योजना के अन्तर्गत देश भर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रानिक वितरण किया जाना है। तत्पश्चात मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को भौतिक रूप से वितरण किया जाना सम्भावित है।  उक्त के दृष्टिगत माह जनवरी, 2025 के तृतीय शनिवार 18 जनवरी  को आहूत होने वाले "सम्पूर्ण समाधान दिवस" को उ०प्र सरकार द्वारा स्थगित किये जाने का निर्णय लिया गया है। अब यह संपूर्ण समाधान दिवस  20 जनवरी  को सोमवार के दिन आयोजित किया जाएगा।