रविवार, 12 जनवरी 2025

आजमगढ़ :जरूरत मंदो को कम्बल बॉटकर MLC रामसूरत का मनाया जन्मदिन।||Azamgarh: MLC Ramsurat's birthday was celebrated by distributing blankets to the needy.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :
जरूरत मंदो को कम्बल बॉटकर MLC रामसूरत का मनाया जन्मदिन।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल और मक्खापुर में एमएलसी राम सूरत राजभर का 64 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । इस दौरान पात्र लोगों में साल का वितरण भी किया गया । वक्ताओं ने एमएलसी राम सूरत राजभर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके दिर्घायु होने की कामना किया । 
 नगर पंचायत माहुल वार्ड नंबर 3  गांधी नगर के  राजभर बस्ती में गांव के लोगों के साथ लोकप्रिय नेता रामसूरत राजभर विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।  लोगों को केक काट कर मिष्ठान्न वितरित किया । जन्मदिन के अवसर पर गरीब महिलाओं को ठंडक से बचलने के लिए साल वितरण किया गया ।  भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आँशु ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए एमएलसी राम सूरत राजभर गांव से लेकर विधान परिषद तक विकास की लड़ाई लड़ रहे हैं । उनका प्रयास क्षेत्र के विकास के लिए बरदान साबित हो रहा है । अधिवक्ता ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि  एमएलसी राम सूरत राजभर के प्रयास से अब क्षेत्र में मालूम हो रहा है कि कोई जनप्रतिनिधि सड़क से लेकर विधान परिषद तक क्षेत्र के लिए के विकास के लिए काम कर रहा है । एम एल सी राम सूरत राजभर ने अपने जन्मदिन पर गरीबों में कम्बल वितरित करते हुए कहा कि गरीब परिवारों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है । इन्ही गरीबो के आशीर्वाद से हम समाज की सेवा करने का अवसर हमे मिला है । यह सेवा मैं हमेशा करता रहूंगा ,जिससे हमारी मजबूती बनी रहे ।  इस मौके पर भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु, विक्रांत पांडे रमेश राजभर कृष्ण चंद्र पांडेय, छुट्टन गुप्ता, राम मिलन अग्रहरि, गोपाल राजभर ,दिल्लू राजभर ,सनी सिंह ,अतुल मोदनवाल आदि लोग रहे ।
◆ कार्यक्रम से सम्बंधित अन्य फोटो- - -