गोण्डा- जनपद में ओटीएस योजना के अंतर्गत बिजली बिल के बड़े बकायादारों से 6 करोड़ 77 लाख की वसूली हुई है। वही 5,107 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए है। ओटीएस योजना मे बिजली विभाग उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए और बिल भुगतान के लिए लगातार गाँव व शहरी क्षेत्र में कैम्प लगाकर बिजली का बिल जमा कर रहा है। इसमें ब्याज दरों में भारी छूट उपभोक्ताओं को दी जा रही है।
योजना और कार्रवाई को लेकर अधिशासी अभियंता राधेश्याम भास्कर ने बताया की ओटीएस जो की एक मुक्त समाधान योजना है। यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक 3 चरणों में लागू है। डिवीजन फर्स्ट की बात की जाए तो 180 करोड़ रूपया बिजली का बिल बकाया है। अभी तक गोण्डा के डिवीजन फर्स्ट अंतर्गत 4363 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। उन्होंने बताया की 6 करोड़ 77 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है। वहीं 5 हजार 107 उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा गया है। इन पर बकाया 7 करोड़ 89 लाख का है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।