लखनऊ :
PGI रिटायर कर्मी की बेटी का थाईलैण्ड मे मौत,डॉक्टर पति पर FIR दर्ज।।
◆ दोनो ने किया था प्रेम विवाह,एक है औलाद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन मे रहने वाले रिटायर पीजीआई कर्मी की बेटी डाक्टर पति के साथ थाईलैण्ड घूमने गई हुई थी जहाँ उसकी बाथटप मे संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई। मृतका के पिता ने थाना पीजीआई मे तहरीर देकर दमाद पर एफआईआर दर्ज कराया है आरोप है कि साजिश के तहत बेटी को घुमाने के बहाने दमाद ने बेटी की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार पीजीआई से सीनियर टेक्नीशियन पद रिटायर सत्यनारायण शर्मा अपने परिवार के साथ वृन्दावन योजना सेक्टर 16 बी मे रहते है। उनके मुताबिक बेटी प्रियंका शर्मा (32) की शादी साल 2017 मे उरई मेडिल कालेज मे असिस्टेंट प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव से प्रेम विवाह हुआ था दोनो से एक बिटिया भी है।
जिसे लेकर डॉ० आशीष वृन्दावन योजना के सेक्टर नौ स्थित एल्डिको सौभाग्यम अपार्टमेंट मे रहते थे।
मृतका के पिता का आरोप है कि दोनो मे अक्सर विवाद होता रहता था और डाक्टर आशीष बिटिया को मारते पीटते रहते थे। बेटी ने पति के खिलाफ 2022 मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी बाद मे दोनो मे समझौता हो गया। दोनो एक साथ फिर रहने लगे थे।
चार जनवरी को डाक्टर आशीष प्रियंका और वेटे प्रिशु को लेकर थाईलैंड गया था। 8 जनवरी को प्रियंका के वॉथटव में टूवने की जानकारी हुई। आरोप है कि आशीष ने डॉक्टर होने का फायदा उठाते हुए प्रियंका को कोई दवा देकर वेसुध करने के वाद वॉथटव में डुबोकर मार डाला है।
मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी ने सात जनवरी को विडियो कॉल पर के दौरान बताया था कि आशीष ने जूस दिया था, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। दमाद ने डाक्टरी पेशे का फायदा उठाकर साजिश के तहत हत्या कर दी। बेटी का शव थाईलेण्ड एशियन वन के पास है लखनऊ लाने की जरूरी प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई, हालांकि फ्लाइट नहीं होने के कारण मंगलवार रात करीब दस वजे शव लखनऊ पहुंचेगा।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित डाक्टर से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।