शनिवार, 11 जनवरी 2025

लखनऊ : PGI पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवकों किया गिरफ्तार।||Lucknow : PGI Police arrested two youths involved in drug trafficking.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवकों किया गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम ने गस्त के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर  अवैध गांजा एवं स्मैक बरामद  किया। गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
थाना पीजीआई प्रभारी निरीक रविशंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया किया रात्रि गस्त के दौरान पुलिस टीम ने वृंदावन योजना सेक्टर 20 स्थित सीएनजी पंप के पास से एक बाइक सवार को पकड़ा, जिसकी पहचान दिलीप सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई। वह रायबरेली के भीतरगांव का रहने वाला है और फिलहाल पीजीआई के पिपरौली में रह रहा था। उसकी बाइक की डिग्गी से 1 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं।
दूसरी कार्रवाई में तेलीबाग चौकी पुलिस ने सेक्टर 5 की फल मंडी तिराहे के पास से एक और तस्कर को पकड़ा। बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा उस्मान का रहने वाला मोहम्मद अरमान अपनी बाइक से स्मैक की तस्करी कर रहा था। उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी 100 पुड़िया बनाई गई थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ बक्शी का तालाब और इटौंजा थाने में पशुओं के प्रति क्रूरता का मामला दर्ज है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। दोनों ही आरोपी बाइक से घूम-घूमकर नशीले पदार्थों की बिक्री करते थे। पुलिस ने दोनों की बाइक भी जब्त कर ली हैं।