रविवार, 5 जनवरी 2025

लखनऊ : PGI पुलिस ने किन्नर चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी के मामल बरामद।||Lucknow : PGI police arrested transgender thieves, stolen goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
PGI पुलिस ने किन्नर चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी के मामल बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में किन्नर का भेष बनाकर
रात में चोरी करने वाले दो शातिर किन्नर चोरो को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके पास दो लाख रुपए कीमत के माल बरामद किया। दोनो किन्नर भीख मांगने के बहाने रेकी कर चोरी की घटनाऐं करते है। पुलिस ने गिरफ्तार किन्नरों के विरुद्व विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
थाना पीजीआई इस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया किया कपड़ा कारोबारी रूपेश कुमार सेक्टर-16 वृंदावन योजना मे रहते है इन्होंने स्थानीय थाने मे  तहरीर देते हुए बताया कि दुकान से बीते शनिवार की रात में गल्ले से रुपये और दो मोबाइल अज्ञात लोग चोरी कर ले गए। मिली तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे एवं टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर छानबीन के दौरान रविवार तड़के भोर में मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र वृन्दावन गेट के पास से वैशाली उर्फ विकास कश्यप पुत्र प्रमोद कश्यप उम्र करीब 22 वर्ष निवासी 08/317 रजनीखंड शारदानगर थाना आशियाना जनपद लखनऊ की गिरफ्तारी कर उससे 01 अदद मोबाइल फोन रंग सफेद एप्पल कंपनी का जिसका IMEI नंबर 356812119115705 व कुल 300 रुपए बरामद व दूसरे किन्नर तमन्ना उर्फ निजामुद्दीन पुत्र मुस्ताक अली उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम लोना निकट सरैया स्टेशन महमूदाबाद कुर्सी रोड थाना रामपुर मथुरा सीतापुर की गिरफ्तारी कर उससे एक मोबाइल फोन रंग आसमानी कंपनी एप्पल जिसका IMEI नंबर 358992759342187 बरामद किया गया। व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वृन्दावन चौकी इन्चार्ज विकास तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया गया कि उक्त दोनो मोबाइल (आईफोन) उन्होनें परसो रात में, रायबरेली रोड पर स्थित दुकान से चोरी किया था जिसे वे बेचने के लिए ले जा रहे थे। हम दोनो पुरुष किन्नर है दिन मे रेकी कर रात मे आसानी से चोरी करते है किन्नर होने से कोई शक भी नही करता है।
पुलिस के अनुसार वैशाली उर्फ विकास कश्यप और तमन्ना ऊर्फ निजामुद्दीन के विरुद्ध थाना दुबग्गा मे चोरी के मुकदमे दर्ज है थाना पीजीआई मे दर्ज मामले मे आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।