शुक्रवार, 24 जनवरी 2025

लखनऊ :PGI क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दो युवकों का मिला शव,एक की हुई शिनाख्त।||Lucknow:Bodies of two youths found on railway track in PGI area, one identified.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दो युवकों का मिला शव,एक की हुई शिनाख्त।।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिलने की, सूचना पाकर मौके पर पहुची पीजीआई पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
विस्तार:
पीजीआई प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मालगाड़ी से एक युवक की कटने की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई । घटना चिरैया बाग पुल से लेकर तेलीबाग के बीच में रेलवे पटरी के ऊपर घटित हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस आवश्यक कार्रवाई कराई कर रही है युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है  सिर धड़ से अलग हो गया है शव पेट के बल पड़ा हुआ था । पहचान के लिए सोशल मीडिया साइट की मदद ली जा रही है।
◆ शुक्रवार दोपहर उतरठिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव होने की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेज भेज दिया।मृतक युवक की पहचान अनुराग त्रिवेदी (19वर्ष) पुत्र  निवासी खरगीखेड़ा थाना शिवगंढ जनपद रायबरेली के रूप में हुई है