लखनऊ :
PGI इस्पेक्टर क्षेत्र मे घूमते सारी रात,फिर भी चोर लगा दे रहे काम।।
दो टूक : थाना पीजीआई इस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ गलन भरी ठंड मे रातो-रात क्षेत्र मे घूमकर क्राईम कन्ट्रोल मे लगे हुए है इसके बावजूद बेखौफ अपराधी दिन मे चोरी की घटनाएं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है इसकी बानगी पीजीआई गेट के पास दुकान के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर उसमे रखे मोबाइल और नगदी एवं जरूरी डाक्युमेंट चोर चोरी कर ले गए। घटना दुकान मे लगे CCTV कैमरे मे कैद हो गई। फिलहाल सूचना पाकर पुलिस टीम चोर की तलाश मे जुटी हुई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना आलामबाग क्षेत्र चन्दन नगर निवासी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि अपनी कार UP 32 PV 5861 सेपिछले महीने दिनांक 02.12.2024 को अपनी मॉ की दवाई लेने पीजीआई आए हुए थे। पीजीआई अस्पताल गेट के पास ग्रेट ईस्टर्न इलेक्ट्रानिक स्टोर पीजीआई के सामने दोपहर को कार खड़ी कर के समान लेने चला गया। इस बीच एक व्यक्ति ने कार शीशा तोड़कर कार उसने में रखे मोबाइल पर्स चोरी कर लिया जिसमें माता जी का आधार कार्ड, पैन कार्ड और नगदी रखा हुआ था। यह पूरी घटना ग्रेट ईस्टर्न इलेक्ट्रानिक स्टोर के सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को लिखित दी लेकिन कोई कार्रवाई नही की और आंनलाइन एफआईआर कराने की सलाह देकर वापस लौटा दिया। तकरीबन एक महीने बाद जाकर पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
■ दूसरी घटना -:
थाना पीजीआई के हैवत मऊ मवैया न्यु चुंगी मधुरिमा रेस्टोरेन्ट नियर राय बरेली रोड पर निवासी गुरु प्रसाद यादव के किराए पर रहने वाले विनय प्रसाद ने बताया कि 20 /12/2024 की देर शाम UP-58 K 1007 maruti Suzuki Swift Deizre घर के गेट पर खड़ी किया था दूसरे दिन सुबह देखा तो कार उक्त स्थान पर नही थी पास मे लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पता चला
21-12-24 को सुबह 3:50 AM पर कार चोरी हो गयी है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पीजीआई पुलिस ने जॉचोपरान्त 27 दिन बाद 7 जनवरी को एफआईआर दर्ज किया।।