लखनऊ :
PGI पुलिस ने शातिर चोर और लुटेरो को किया गिरफ्तार,भेजा जेल।
दो टूक : थाना पीजीआई पुलिस टीम ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर और दो लुटेरों को पकड़ कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग चौराहे पर दीपक कुमार मुत्थुर का फिनकार्य लि0 नाम की आफिस है जिसमे लगे एसी कॉपर की पाईप बेखौफ चोर काट ले गए तीसरे दिन फिर एसी की कीमती कॉपर पाईप काटने पहुचा तो पुलिस की सजगता के चलते चोर पुलिस के हाथ लगा और पकड़ा गया। पूछताछ मे अपना नाम आजम खान पुत्र पुत्र मोहम्मद रियाज निवासी 1/3 टाइप 3 सिंचाई विभाग कालोनी थाना पीजीआई लखनऊ का रहने वाला बताया है जिसके पास से चोरी के समान बरामद हुआ है।पकड़ा गया शातिर युवक हाल ही मे अभी जेल से छुट कर आया हुआ था.।
◆सवारी से लूटकर भागने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार।
थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको मे बीते दिवस ई रिक्शा से हिन्दी नगर कानपुर रोड़ घर जा रहे अभिषेक मिश्रा से मोबाइल और नगदी छीनकर भागने शातिर लुटेरों को गस्त कर रही ने दौड़ाकर दबोच लिया। पीजीआई पुलिस पीडित की तहरीर मुकदमा दर्ज कर शातिर लुटेरे दीपक कुमार निवासी रथ्रीन्द्र नगर तेलीबाग पीजीआई दूसरा शिवम श्रीवास्तव शीतल खेरा पीजीआई के रहने वाले को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर मोबाइल,और बाइक बरामद कर
दोनो के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
◆चोरियों का खुलासा करने मे पुलिस नाकाम।
बताते चले कि - एसजीपीजीआई अस्पताल के प्रशासनिक भवन मे जॉइंट डाइरेक्टर के ऑफिस मे अटेंडेंट की पोस्ट पर कार्यरत रामचन्द्र ऊर्फ राम बाबू कैम्पस कालोनी मे टाईप वन 4 में परिवार के साथ रहते है।
इनके यहां बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़कर घर मे रखे कीमती जेवरात एवं नगदी चोरी कर ले गए थे जिसके सम्बंध मे स्थानीय पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी लेकिन पांच दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी खाली हाथ नजर आ रही है।
इससे पहले भी बेखौफ चोरो ने पिछले माह पीजीआई कैम्पस में सीनीयर नर्स टीचर एवं एक अन्य कर्माचारी के घरो को निशाना बनाते हुए चोरी कर कीमती समान चोर ले गए थे। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आज तक घटना का खुलासा करने में नाकाम रही।
◆पीजीआई कैम्पस के कालोनियों मे नही लगे हुए CCTV कैमरा एवं गेट।।
पुलिस की माने तो एसजीपीजीआई कैम्पस मे बनी स्टाफ कालोनियों मे किसी के घर पर सीसीटीवी कैमरा नही लगे हुए है उपर से कालोनियों की इन्ट्री मार्ग पर न तो गेट लगे है न ही सिक्योरिटी गार्ड है अलबत्ता कैम्पस मे कही न कही आए दिन निर्माण कार्य चलता रहता है ट्रैक्टर टाली मे भर कर मजदूर आते है कुछ तो वहीं ग्रीन बेल्ट मे झुग्गी डालकर रहते भी है जिनका कोई बेरीफेकशन नही कराया जाता है।