गुरुवार, 16 जनवरी 2025

लखनऊ :अजय राय ने कहा भाजपा संविधान बदल कर RSS की विचार धारा लागू करना चाहती है।||Lucknow: Ajay Rai said that BJP wants to change the constitution and implement the ideology of RSS.

शेयर करें:
लखनऊ :
अजय राय ने कहा भाजपा संविधान बदल कर आरएसएस की विचार धारा लागू करना चाहती है।
दो टूक : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लखनऊ के अंतर्गत बक्शी का तालाब स्थित जलालपुर के आम्बेडकर मैदान में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम ‘‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’’ के तहत संविधान महासम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय, कांग्र्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ और अन्य प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम का संयोजन बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे ललन कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा साहब डा0 भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।  

 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, तब से लगातार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान पर हमला किया जा रहा है। इनकी पहले दिन से मंशा रही है कि किसी तरह से संविधान को बदल कर आरएसएस की विचारधारा को लागू किया जाए। इन लोगों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संविधान से नफरत है, बाबा साहब के आदर्शाे से नफरत है। इसीलिए संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी कुंठा ज़ाहिर करते हुए बाबा साहब का अपमान किया।
आगे उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान कहीं ना कहीं उनकी मानसिकता को उजागर करता है और यह दर्शाता है कि यह लोग कितना ज्यादा संविधान का विरोध करते हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करते हुए पूरे देश का अपमान किया, यह बेहद शर्मनाक है। अभी तक मोहन भागवत पर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया ना ही कोई कार्रवाई की गई। जिनका देश की आजादी में और देश को बनाने में कोई योगदान नहीं रहा, जिन्होंने अंग्रेजों की मुखबिरी की, आज वो स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं और उनकी कुर्बानियों को झुठला रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि केंद्र और प्रदेश में अत्याचार, अन्याय करने वाली सरकार है, ये लोग अमीर उद्योगपतियों की कठपुतली के तौर पर काम करते हुए गरीबों पर जुल्म और ज्यादती करते हैं। भक्तिखेड़ा गांव की जमीन अडानी खरीद रहा है, गरीबों की जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है लेकिन सारे दल चुपचाप अडानी के घोटाले को देख रहे हैं। अकेले श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों का विरोध कर रहे हैं, उनके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आगे कहा कि देश और प्रदेश की जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत अन्य मूलभूत मुद्दों पर चर्चा चाहती है, इन मुद्दों पर कार्य चाहती है लेकिन बीजेपी सरकार बार-बार जनता को नफरत की आग में झोंक रही है।

इस दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ रही है, राहुल गांधी जी संविधान की रक्षा के लिए पूरे देश भर में जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संविधान और उनके आदर्शों को बचाया जाए।  

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस संविधान पर हमला कर रही है, जिस तरह से सभी सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है यह देश और लोकतंत्र दोनों के लिए खतरनाक है। भाजपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और संविधान को बदलकर नफरत और अन्याय की नीति को लागू करना चाहती है, जिसके खिलाफ कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता आखिरी दम तक लड़ाई लड़ता रहेगा।

श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि आज जो कुछ भी देश के दलितों, पिछड़ों आदिवासियों, किसानों, मज़दूरों, महिलाओं और कमज़ोर तबके के लोगों को मिला है वो हमारे संविधान के ज़रिये मिला है आज बीजेपी के लोग उसी संविधान को ख़त्म कर देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता को शिक्षा का अधिकार देते हुए दबे कुचले गरीब मज़दूरों दलितों पिछड़ों को बुनवादी शिक्षा का अधिकार दिया, उन्हें सशक्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र तक स्कूल एवं शिक्षा का जाल फैलाया। साथ ही जब पूरे देश में भुखमरी जैसी हालत थी तो उस समय कांग्रेस पार्टी ने भोजन का अधिकार देते हुए देश की जनता को सौगात दी।

उन्होने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी देश के सभी सरकारी संस्थाओं एवं तंत्र का दुरुपयोग करके देश की गंगा जमुनी तहजीब को खत्म करना चाहती है, लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है, जिसके लिए जरूरी है कि पूरा देश एकजुट हो और इस संविधान विरोधी सोच के खिलाफ लड़ाई लड़े।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक इंदल रावत, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी, प्रवक्ता अलीमुल्ला खान, मुकेश सिंह चौहान, सचिन रावत, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागीएवं डॉ0 शहजाद आलम, डा0 अमित राय, प्रो0 श्रवण गुप्ता, अजय वर्मा, डा0 आशीष दीक्षित, विनोद रावत, राजा हुसैन, अनीश अख्तर मोदी, आलोक सिंह रैकवार, अमित गौतम, माशूक अली सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।