पुलिस कस्टडी से फरार इनामिया को STF ने किया गिरफ्तार।।
मुम्बई पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार।।
दो टूक : यूपी एसटीएफ टीम ने लखनऊ से 50 हजार के इनामी राकेश जायसवाल को गिरफ्तार किया। राकेश मुंबई पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। एसटीएफ ने उसे लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे से गिरफ्तार किया है। इनामिया राकेश पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। और उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
विस्तार :
यूपी एसटीएफ अपर पुलिस अधीक्षक
दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर ज्ञात हुआ कि थाना जी०आर०पी०चारबाग लखनऊ में पंजीकृत मु0अ0सं0 430/2023 धारा 224 भा०द०वि० में वांछित रू0 50,000/- का इनामिया राकेश जायसवाल उर्फ राकेश जैसवार थाना गाजीपुर क्षेत्र पालिटेक्निक चौराहे पर मौजूद है जो कही भागने की फिराक में है सूचना पर उ०नि०अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में उ०नि० विद्यासागर, मु०आ० आलोक कुमार पाण्डेय, स्वरूप कुमार पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, चालक अफजाल की टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार राकेश जायसवाल ने पूछताछ पर बताया कि वह मुम्बई में रहता था जहाँ से एक नाबालिक लड़की को भगा ले गया था। जिस पर उसके विरूद्ध थाना पार्क साइट, मुम्बई में मु0अ0सं0 560/2023 धारा 363, 376, 376 (2) (1) भादवि व 4 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था। उक्त अभियोग में दिनांक 23-10-2023 को मुम्बई पुलिस द्वारा कुशीनगर से गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में ट्रेन से मुम्बई ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ऐशबाग, लखनऊ के पास लघुशंका के बहाने बाथरूम गया और भीड़ का फायदा उठाते हुए ट्रेन से कूदकर भाग गया। जहाँ से भागने के बाद अपने घर गया और फिर वहाँ से हैदराबाद चला गया। जहाँ पर छिपकर कर रह रहा था शुक्रवार को अपने घर जाने के लिए हैदराबाद से लखनऊ आया था और
पालिटेक्निक चौराहे पर खड़ा था इसी दौरान पकड़ लिए गए। थाना जी०आर०पी० चारबाग, लखनऊ मामले मे गिरफ्तारी के लिए इसके ऊपर रू0 50 हजार का इनाम भी घोषित था गिरफ्तार राकेश जायसवाल उर्फ राकेश को जीआरपी थाने मे दाखिल किया गया है जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।