बुधवार, 22 जनवरी 2025

लखनऊ :मुठभेड़ में घायल STF इस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत।||Lucknow: STF inspector injured in encounter dies during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मुठभेड़ में घायल STF इस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में बदमाशों से मुठभेड़ में घायल एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार इलाज दौरान 
गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में मौत हो गई एनकाउंटर में इस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी हुई थी। जिनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई थी।। डॉक्टरों के अनुसार गोली लगने से उनके शरीर से काफी खून बह गया था सर्जरी के बाद भी वे रिकवर नहीं कर पाये और स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
विस्तार :
बताते चले कि बीते सोमवार को जनपद शामली के झिंझाना क्षेत्र उदयपुर के पास  हुए एनकाउंटर में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बाहड़ी माजरा सहारनपुर निवासी अरशद समेत चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया था। यह गिरोह लम्बे समय से पुलिस के रडार पर था इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच भीषण गोली-बारी हुई थी जिसमें एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार अग्रिम आगे रहकर ऑपरेशन को लीड कर रहे थे इसी दौरान वे बदमाशों की गोली के शिकार हो गए थे गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।