सुल्तानपुर :
जनपद की बाल प्रतिभाएं भी साहित्यिक क्षेत्र में अव्वल।
●प्रतियोगिता में अविरल कांत वर्मा प्रथम पायदान पर हुए सम्मानित।
दो टूक : सुलतानपुर के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में स्पेक्ट्रम एकाडमी मूंगर में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत अविरल कांत वर्मा ने राष्ट्र निर्माण में बाल साहित्य की भूमिका विषय पर हुई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद की इस बाल प्रतिभा को तीर्थराज प्रयागराज की पावन धरती पर वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा सम्मानित किया गया।विदित हो कि अविरल कान्त के पिता सर्वेश कांत वर्मा रामरती कालेज द्वारिकागंज सुलतानपुर में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। इस उदीयमान बाल सुमन ने निश्चित ही जनपद को बाल साहित्य के क्षेत्र में गौरवान्वित किया है।
साहित्य संवर्धन संस्थान जसरा प्रयागराज एवं बच्चों की प्यारी बगिया (बाल साहित्य पत्रिका) के तत्वावधान में 2जनवरी 2025 को स्मृति शेष मांँ कोयल देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर बाल साहित्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न हुआ,जिसकी अध्यक्षता संत सत्यानंद त्यागी ने किया। मुख्य अतिथि की भूमिका में डॉ दयाराम मौर्य रत्न पूर्व एडीआईओएस प्रतापगढ़ और मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश प्रताप सिंह चित्रेश व पूर्व प्रधानाचार्य डॉ राम प्यारे प्रजापति सुलतानपुर रहे। कार्यक्रम में , बच्चों की प्यारी बगिया पत्रिका के संपादक लखन प्रतापगढ़ी, गांव की नई आवाज पत्रिका के संपादक विजय चितौरी,पूर्व प्रधानाचार्य सालिकराम प्रजापति,बाल साहित्यकार श्याम नारायण श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह,बाल साहित्यकार डॉ प्रदीप चित्रांशी,कवि हरिनाथ शुक्ल हरि और कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। साहित्य क्षेत्र में इस विशेष उपलब्धि पर अविरल कांत वर्मा को श्रेत्र के साहित्यकार, काव्यकार, कलमकार व सम्मानित शिक्षकगणों ने नव वर्ष की शुभकामनाओं सहित आशीष प्रदान किया।