सोमवार, 13 जनवरी 2025

उन्नाव : फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने वाली महिला समेत दो जालसाज गिरफ्तार।||Unnao: Two fraudsters including a woman arrested for selling land through fraud.||

शेयर करें:
उन्नाव : 
फर्जीवाड़ा कर जमीन बेचने वाली महि•ला समेत दो जालसाज गिरफ्तार।।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना माखी मे दर्ज मामले पुलिस टीम ने छानबीन के दौरान धोखाधड़ी व जालसाजी कर जमीन का बेचने वाली महिला समेत दो जालसाजों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक थाना माखी क्षेत्र के 
जालिमखेडा गॉव के रहने वाले अपनी जमीन को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट होने के बावजूद
धोखाधड़ी करते हुए दूसरे को बेच दी। जानकारी होने पर पीडित बलराम पुत्र गंगाराम पासी ने नामजद तहरीर देते हुए  स्थानीय थाना माखी पर मु0अ0सं0 003/2025 धारा 420/406/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराया था। जिसकी जांचपडंताल एवं छानबीन उ0नि0 सुभाषचन्द्र मय  हमराह पुलिस फोर्स के साथ नामजद आरोपी राजेपाल पुत्र स्व0 शंकर उम्र करीब 45 वर्ष 2. विजयपाल पुत्र स्व0 शंकर उम्र 40 वर्ष 3. श्रीमती कौशल्या पत्नी स्व0 शंकर निवासीगण ग्राम जालिमखेडा थाना माखी जनपद उन्नाव उम्र 70 वर्ष  को घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।