सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

गोण्डा- अदम गोंडवी मैदान में पं0 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम व डीसीए के बीच हुए मैच में इटियाथोक क्षेत्र के नन्हे क्रिकेटर रोबिन ने दिखाया दमखम

शेयर करें:
गोण्डा- अदम गोंडवी मैदान में सोमवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) के बीच खेले गए 40 ओवर के क्रिकेट मैच में इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत रमवापुर नायक गाँव के नन्हे क्रिकेटर रोबिन वर्मा ने शानदार पारी खेला। स्टेडियम के टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 178 रन बनाए थे, जिसको DCA (डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन) की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसमें रोबिन ने 79 रन की लाजवाब पारी खेली। रोबिन के पिता पीपी वर्मा (Mo- 9415077502) ने दूरभाष पर बताया की यह उसके करियर का 8वाँ अर्द्धशतक था।
       बताते चलें की रोबिन अभी मात्र 11 साल का बच्चा है, जो DCA गोंडा के U-16 और U-19 के लिए ओपनर बैट्समैन के रूप में खेलते हैं। रोबिन का डिस्ट्रिक लेवल पर ऑल फॉर्मेट, ऑल ओवर फॉर्मेट, ऑल प्लेयर में 18वाँ रैंक है, जिसमे 200 से जायदा प्लेयर सभी आयु ग्रुप के हैं, इस पारी के बाद रोबिन अपने गोंडा डिस्ट्रिक के लिए अबतक 2151 रन बना चुके है, जिसमे दो शतक भी शामिल हैं।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की ख़ास रिपोर्ट।।