आजमगढ़ :
चक्र प्रेक्षण और 100 मीटर में अंशिका, तार गोला प्रेक्षण में डीजी सिंह रहीं प्रथम।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी में गुरुवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले दिन कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
वक्ताओ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को अपने जीवन में खेलों के महत्व को समझना चाहिए। क्योंकि खेल, व्यक्तिगत, सामाजिक और राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ , तार गोला प्रक्षेपण, गोला प्रक्षेपण, चक्र प्रक्षेपण, भाला प्रक्षेपण प्रक्षेपण प्रतियोगिता आयोजित की गई । 100 मीटर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशिका यादव ,द्वितीय स्थान डीजे एवं डंपी सिंह, तृतीय स्थान आराधना मौर्य ने प्राप्त किया, तार गोला प्रक्षेपण में डीजी सिंह प्रथम,डंपी सिंह द्वितीय, प्रीति यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया, चक्र प्रक्षेपण में अंशिका यादव प्रथम, मनीष यादव द्वितीय, प्रियंका यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेपण में सुषमा यादव प्रथम, अंशिका यादव द्वितीय,प्रियंका पासवान एवं मनीष यादव तृतीय ए प्राप्त किया। भाला प्रक्षेपण में प्रीति यादव प्रथम,प्रियंका पासवान द्वितीय,रितु बिंद तृतीय स्थान प्राप्त किया। डॉ नन्द लाल चौरसिया ने खिलाड़ियों एवं छात्राओं को खेल भावना की शपथ दिलाया एवम् समस्त प्राध्यापको एवं छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर यादवेंद्र कुमार आर्य, डॉ अनिल यादव, पूजा पल्लवी, विजय शुक्ल, अशोक गुप्ता, डॉ पूजा मौर्य, डॉ सुशील त्रिपाठी,डॉ प्रवीण कुमार, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अरुण प्रताप यादव ने किया।