गोण्डा- जनपद के इटियाथोक ब्लाक व थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव मे ईट भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर के यहाँ निजी आयोजन मे बाहर से आये एक दर्जन बच्चो ने पास के खेत मे लगे जेट्रोफा के पौधे से उसका फल तोड़कर खाने से बीमार हो गए। कुछ देर बाद उनमे से कुछ की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उलटी दस्त शुरू हो गया। भट्ठे के मालिक ने तत्परता दिखाते हुए आनन फानन मे सभी बच्चो को निजी साधन से इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया। सभी बच्चे ठीक होकर वापस घर आये। स्वास्थ्य, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने भट्ठे पर पहुंचकर स्थित का जायजा लिया।
पूरा मामला क्षेत्र के बसन्तपुर राजा मे स्थित एसके एस ईट भट्ठे से जुड़ा हुआ है। भट्ठे के मालिक नीरज शुक्ला ने 14 फरवरी की शाम को इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया की यहाँ काम करने वाले मजदूर ननकन के यहाँ बगल गाँव मे बीते बुधवार को बरही संस्कार का कार्यक्रम था। यहाँ पर तुलसीपुर, बलरामपुर व जरवा क्षेत्र से कुछ रिस्तेदार और उनके बच्चे भी आये हुए थे। इनमे से 12 बच्चे अगले दिन गुरुवार शाम करीब 3 बजे भट्ठे के पास एक खेत मे लगे जेट्रोफा के पौधे से उसका फल तोड़कर खा लिए।
भट्ठे के मालिक ने बताया की कुछ देर बाद इनमे से कुछ बच्चो की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उलटी दस्त शुरू हो गया। आनन फानन मे सभी बच्चो को निजी साधन से इलाज हेतु बलरामपुर स्थित अस्पताल भिजवाया गया। वहाँ पर हुए प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन एम्बुलेंस मे बैठाकर सभी बच्चो को इलाज हेतु बहराइच ले जाया गया।
भट्ठे के मालिक ने शुक्रवार शाम को बताया की इलाज के बाद सभी बच्चे ठीक होकर वापस घर आ गए। वहीँ इस मामले की जानकारी होने पर स्थानीय थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने टीम सहित भट्ठे पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली और जेट्रोफा के पौधों को कटवाने के निर्देश दिए। इसके बाद लगे हुए पेंड़ को कटवाया गया। तहसीलदार सदर व राजस्व निरीक्षक सहित इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने पहुंचकर स्थित का जायजा लिया। इसमें मलेरिया इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र मिश्रा, हेल्थ सुपरवाइजर पंकज चौधरी, बीसीपीएम दिनेश कुमार चौरसिया शामिल रहे। सीएचसी के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया की हमारी टीम मौके पर गई थी, सभी बच्चों की स्थिति अब ठीक है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।