सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

गोण्डा- जनपदीय साइबर सेल ने पीड़ितों की फ्राॅड गयी 1,24,955/- रू कराए वापस, पीड़ितों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

शेयर करें:
गोण्डा- जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा पीड़ितों के फ्रॉड गयी धनराशि को सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित करते हुए धनराशि 1,24,955/- (एक लाख चौबीस हजार नौ सौ पचपन रू0) पीड़ितों के खाते में वापस करायी गयी। लोगो ने रकम मिलने पर टीम को धन्यवाद दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की इसके तहत श्रद्धा गुप्ता शिवपुरी कालोनी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के साथ 8,000 रू0, जितेन्द्र कुमार पुत्र रामगोपाल सिविल लाइन थाना को0 नगर के साथ 18,000/-, इमरान कुरैशी थाना को0 देहात के साथ 5,000/-, संदीप कुमार मोर्या थाना कटरा बाजार के साथ 6,000/-, शिवशंकर सोनकर के साथ 25,000/- व अजय प्रताप श्रीवास्तव थाना को0 नगर के साथ 62,955/- रू0 की साइबर ठगी हुई थी। साइबर फ्राॅड के उपरान्त पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत जनसुनवाई के दौरान एसपी गोण्डा के समक्ष की गयी थी। इसपर साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर पीड़ितों के 1,24,955/- रू0 की धनराशि वापस करायी गयी। पीड़ितों द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए एसपी व साइबर सेल टीम को धन्यवाद दिया गया।