लखनऊ :
हाफ डाला की टक्कर से 13 वर्षीय मासूम की मौत।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के बंगली गांव के निकट रविवार दोपहर घर से पैदल ही दवा लेने निकली एक 13 वर्षीय मासूम हाफ डाला की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई । इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई । मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी चालक परिचालक को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के बंगली गाँव में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी सुहाना पुत्री दुर्गेश रविवार करीब 12 बजे पैदल ही अपने घर से दवा लेने पॉवर हॉउस चौराहे की तरफ जा रही थी । इस दौरान हाफ डाला संख्या यूपी 32 यूएन 9410 ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से चोटिल कर दिया । घटना को देख रहे स्थानीय लोगो ने दौड़ा कर डाला चालक को पकड़ लिया और मासूम को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया जहाँ जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया । अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतका की पिता की शिकायत पर डाला चालक राहुल दूबे पुत्र भगवान व राहुल दुबे पुत्र अनिल दुबे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर डाला चालक और उसके साथी को अपनी कस्टडी में ले लिया ।