रविवार, 23 फ़रवरी 2025

लखनऊ :धूमधाम से मनायी गई संत गाडगे महाराज जी 149 वीं जयन्ती।||Lucknow:Sant Gadge Maharaj ji's 149th birth anniversary was celebrated with great pomp.||

शेयर करें:
लखनऊ :
धूमधाम से मनायी गई संत गाडगे महाराज जी 149 वीं जयन्ती।
दो टूक : लखनऊ के एलडीए कॉलोनी माताजी बगिया कानपुर रोड़ एक निजी बैंक्विट हाल में रविवार मिशन सुरक्षा परिषद द्वारा संत गाडगे महाराज जी 149वीं जयन्ती धूमधाम बड़े ही धूमधाम से मनाई गयी । आयोजन में संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष गंगा राम अम्बेडकर, प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार यादव समेत एससीएसटी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विशाल आनंद गिहार ने सन्त गाड़गे जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हे श्रद्वान्जली अर्पित किया । इस मौके पर मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गंगाराम अम्बेड़कर ने कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों से आगामी 26 मार्च को लखनऊ के चारबाग स्थित रविन्द्रालय में आठवें स्थापना दिवस पर पूरे देश में संगठन से जुडे लोगों से पूरी तैयारी कर अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर आयोजन को कामयाब बनाने का आहवाहन किया है ।