रविवार, 23 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : टायर फटने से पिकअप पलटी 15 घायल,महाकुंभ से स्नान करके आ रहे थे श्रद्धालु।।Azamgarh: Pickup overturned due to tyre burst, 15 injured, devotees were returning after bathing in Maha Kumbh.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
टायर फटने से पिकअप पलटी 15 घायल,महाकुंभ से स्नान करके आ रहे थे श्रद्धालु।।
दो टूक : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के पलिया  बाजार के पास पिकअप का टायर फट गया । जिससे 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । घायलों को फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है । ग्रामीणों के सहयोग से किसी ढंग से पिकअप सवार घायलो को अस्पताल भेजवाया गया । 
महाकुंभ से पिकअप से  स्नान कर 15 श्रद्धालु लौट रहे थे । रविवार को सुबह 6 बजे फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास पिकअप का अगला टायर फट गया , जिससे पिकअप पलट गयी ।
 सड़क पर टहल रहे यशवंत यादव,मनीष यादव ,बेलाल ,गुलजार ,राजेश ,जितेंद्र ,सुक्खू ,गम्भीर यादव ,जावेद आदि ग्रामीणो की मदद से पिकअप के अंदर फसे  घायलो को निकाला गया ।
 ग्रामीणों ने पिकअप सवार घायलों को किसी ढंग से बाहर निकाला गया । ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दिया । अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी तत्काल पुलिस बल के साथ पहुच गए । तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से घायलो को सीएचसी अस्पताल फूलपुर भेजवाया गया । बिहार प्रदेश के जिला सिवान  के निवासी है । 
मुन्नीलाल भगत पुत्र सकलू भगत गांव ककरहट्टी ,थाना जीरादेई, जिला सिवान ,
 किस्मती पत्नी सुभाष चंद्र ककरहट्टी,सुभाष प्रसाद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम ककरहटी , प्रमिला देवी42 वर्ष पत्नी सुरेश कुमार ककरहट्टी ,
 रामजी चौरसिया 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वृक्ष चौरसिया करहट्टी ,ललिता देवी  45 वर्ष पत्नी रामलाल भगत , सोनवर्षा, गोलू कुमार 25 वर्ष पुत्र रामलाल ,सोनवर्षा ,रामलाल भगत पुत्र स्वर्गीय अंबिका भगत सोनबरसा,अधिकारी देवी 60 वर्ष पत्नी मुन्नीलाल भगत ,सोनबरसा ,मुन्नीलाल भगत 65 वर्ष  पुत्र स्व शक्ल देव  सोनबरसा , सुनीता देवी 32 वर्ष  पत्नी अरविंद चौरसिया करहट्टी,गुलाबचंद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर , ककरहट्टी सुरेंद्र प्रसाद 55 वर्ष  पुत्र स्वर्गीय रामायण प्रसाद , ककरहटी, हीरालाल चौरसिया45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दुखी चौरसिया , ककरहट्टी ,कमला देवी 50 वर्ष पत्नी सुरेंद्र चौरसिया , ककरहट्टी ड्राइवर सोनू पांडेय 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर , थाना मैरवा,जिला सिवान , बिहार का निवासी घायल हो गए  हैं । दो लोगों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है ।
◆अस्पताल में भर्ती घायल---