शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025

मऊ :साड़ी कारोबारी के यहां चोरी करने वाले दो शातिर चोरो गिरफ्तार,लाखो का समान बरामद।।Mau:Two clever thieves who stole from a saree trader's shop were arrested, goods worth lakhs recovered.||

शेयर करें:
मऊ :
साड़ी कारोबारी के यहां चोरी करने वाले दो शातिर चोरो गिरफ्तार,लाखो का समान बरामद।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोतवाली नगर व थाना दक्षिणटोला पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास 20 लाख के चोरी की कीमती साड़ियां बरामद किया। गिरफ्तार शातिरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार शातिरों चोरो साड़ी ब्यवसायिक के यहाँ बड़ी चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रखी थी।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर व थाना दक्षिणटोला पुलिस की संयुक्त टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब 13 व14 फरवरी  को बंधा रोड़ नवापुरा के पास से एक शातिर चोर होजैफा नसीम पुत्र नसीम उर्फ कोठा निवासी कासिमपुरा निकट खीरीबाग थाना कोतवाली नगर मऊ को गिरफ्तार किया गया। जो संबंधित मु0अ0सं0 45/25 धारा 305(क) बी0एन0एस0 थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ से सम्बन्धित मुकदमें में कुल 38 बोरियो में चुरा कर रखी 3344 अदद चोरी की साड़ी कीमती लगभग बीस लाख चौसठ हजार रूपये जिसमें से सहयोगी अभियुक्त मो0 आमिर के बंधा रोड नवा पुरा पश्चिम थाना दक्षिण टोला स्थित मकान से 34 बोरियों में कुल 3069 साड़ियां व सहयोगी अभियुक्त साहब अहमद के मकान मोहल्ला डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला से 4 बोरियों में कुल 275 साड़ियां बरामद किया गया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण (1) मो0 आमिर पुत्र अब्दुल हई निवासी नवापुरा पश्चिम थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ (2) साहब अहमद पुत्र रेयाज अहमद निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला मऊ तथा (3) मो. उमर  पुत्र मो. जकरिया  निवासी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी जिस क्रम में 14 फरवरी  को अभियुक्त साहब अहमद पुत्र रेयाज अहमद निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ को मुखबिर की सूचना पर ढ़ेकुलिया घाट के पास से गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध मे उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

*अपराध का तरीका* – अभियुक्त होजैफा नसीम एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पिछले करीब 06 से 07 वर्षों से अफजाल साड़ी सेन्टर में काम करता है तथा पिछले कई महीनों से अपने तीन अन्य दोस्तों  (1) मो0 आमिर पुत्र अब्दुल हई निवासी नवापुरा पश्चिम थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ (2) साहब अहमद पुत्र रेयाज अहमद निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला मऊ तथा (3) मो. उमर  पुत्र मो. जकरिया  निवासी हमीनपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के साथ मिलकर एक नाजायज गिरोह बनाकर उनके साथ ही अफजाल साड़ी सेन्टर की दुकान व गोदाम से साड़ियों की चोरी कर उसे अपने घरों में इक्ट्ठा करते थे तथा बाद में उनको औने पौने दामों में बेचकर आपस में पैसे बराबर बांट लेते थे । साड़ियों को बेचकर जो पैसे मिलते थे उसी से ये लोग  खुद का खर्च व घर का भी खर्च चलाते हैं । 



*बरामदगी का विवरण –* 
अभियुक्त होजैफा नसीम की निशानदेही पर अफजाल साड़ी सेन्टर की दुकान व गोदाम से चोरी की गयी साड़ियों में से कुल 38 बोरियों में 3344 अदद चोरी की साड़ियां बरामद हुई हैं जिनकी कीमत करीब बीस लाख चौसठ हजार रूपये हैं । बरामद उपरोक्त साड़ियों का  विवरण निम्न है -
1. सहयोगी अभियुक्त मो0 आमिर के मकान बंधा रोड नवा पुरा पश्चिम थाना दक्षिण टोला से  34 बोरियों में कुल 3069 साड़ियां बरामद हुई हैं ।
2. सहयोगी अभियुक्त साहब अहमद के मकान मोहल्ला डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला से 4 बोरियों में कुल 275 साड़ियां बरामद हुई हैं ।

 *इंसेक्ट* 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण –* 
मु.अ.सं. 45/2025 धारा 305(क)/317(2) बीएनएस  थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ  

 *इंसेक्ट*
 
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता विवरण –* 
होजैफा नसीम पुत्र नसीम उर्फ कोठा निवासी कासिमपुरा और दुसरा साहब अहमद पुत्र रेयाज अहमद निवासी मोहल्ला डोमनपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ