आजमगढ़ :
अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में अधिवक्ता हुए लामबंद।।
◆राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन का मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौपा।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध को लेकर तहसील से लेकर जिला बार संघ के अधिवक्ता लामबंद हो गए है। अधिवक्ताओं के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में फूलपुर बार एसोसिएशन की बैठक संघ के अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में हुई।जिसका कड़े शब्दो में विरोध किया गया। इस दौरान अधिवक्ता सम्पूर्ण दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे।संघ के अध्यक्ष विनोद यादव ने इस विधेयक को अधिवक्ताओं के हित के खिलाफ बताया।उन्होंने इस विधेयक को अधिवक्ता स्वतंत्रता और प्रत्येक घातक बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग किया गया ।महामंत्री संजय यादव ने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित एडवोकेट संशोधन विधेयक 2025 अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। न्याय प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिवक्ता स्वतंत्रता बेहद आवश्यक है,लेकिन इस संशोधन विधेयक में अधिवक्ताओं के अधिकारों को सीमित करने का प्रस्ताव किया गया है। इस विधेयक में अधिवक्ताओं के स्वतंत्र अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने के प्रावधान शामिल किए गए हैं,जिससे वे आमजन को न्याय दिलाने में बाधित हो सकते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि सभी लोग विधेयक का विरोध दर्ज कराएं और इसके खिलाफ सशक्त विरोध प्रदर्शन भी करें।जिसे लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को दिया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,रमेश चंद शुक्ला ,लाल चन्द यादव ,राम नरायन यादव ,श्रीराम यादव ,देशराज यादव , घनश्याम तिवारी , ओम प्रकाश चौहान ,हृदय शंकर मिश्रा ,शमीम काजिम ,कमलेश ,अंगद यादव , महेंद्र यादव , राजकुमार आदि लोग रहे ।