शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सातवें दिन जारी।||Azamgarh: Protests against the Advocate Amendment Bill 2025 continue for the seventh day.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन सातवें दिन जारी।
◆राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन का मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौपा।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के खिलाफ सातवें दिन तहसील बार के अधिवक्ताओं के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । 
 शुक्रवार को अधिवक्ता संशोधन विधेयक विल 2025 के  खिलाफ  में फूलपुर बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष विनोद यादव के  नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया । 
  अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि इस विधेयक को  अधिवक्ताओं के हित के खिलाफ बताया।उन्होंने  इस विधेयक को घातक बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग किया गया ।महामंत्री संजय यादव ने कहा कि भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित एडवोकेट संशोधन विधेयक 2025 अधिवक्ताओं के हित में नहीं है।  न्याय प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अधिवक्ता स्वतंत्रता बेहद आवश्यक है,लेकिन इस संशोधन विधेयक में अधिवक्ताओं के अधिकारों को सीमित करने का प्रस्ताव किया गया है। इस विधेयक में अधिवक्ताओं के स्वतंत्र अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने के प्रावधान शामिल किए गए हैं,जिससे वे आमजन को न्याय दिलाने में बाधित हो सकते हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं का आह्वान किया कि सभी लोग विधेयक का विरोध दर्ज कराएं और इसके खिलाफ सशक्त विरोध प्रदर्शन भी करें।जिसे लेकर तहसील के अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया । अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन का मांग पत्र उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को दिया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक ,इश्तियाक अहमद ,रमेश चंद शुक्ला ,लाल चन्द यादव ,राम नरायन यादव ,श्रीराम यादव ,देशराज यादव , घनश्याम तिवारी , ओम प्रकाश चौहान ,हृदय शंकर मिश्रा ,शमीम काजिम , कमलेश ,अंगद यादव  ,बिनोद यादव , अतुल राय , राजकुमार,महेंद्र यादव आदि लोग रहे ।