बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

मऊ :न्यायालय में नीलामी की तिथि 25 फरवरी को निर्धारित।। ||Mau: The date of auction in the court is fixed on 25th February.||

शेयर करें:
मऊ :
न्यायालय में नीलामी की तिथि 25 फरवरी को निर्धारित।। 
दो टूक : अध्यक्ष नीलामी समित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 01 जनपद मऊ  अशोक कुमार ने बताया कि जजेज आवासीय परिसर मऊ में स्वीकृत टाइप- 5 के 14 नग अधिकारीगण के आवासों के निर्माण स्थल पर 72 अदद वृक्षों की नीलामी, माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा गठित नीलामी समिति जनपद न्यायालय मऊ की उपस्थिति एवं निर्देशन में दिनांक 25 फरवरी 2025 को स्वयं 4:30 बजे जनपद न्यायालय के सभागार में संपन्न किया जाएगा। नीलामी प्रक्रिया में इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।