अम्बेडकर नगर :
जनपद के 29 वें स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जनपद अंबेडकर नगर के 29वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर पर दिनांक 22 से 24 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले अंबेडकर नगर विकास एवं विरासत महोत्सव 2025 की तैयारी का जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव में सम्मिलित होने वाले अतिथिगणों, जन सामान्य तथा मीडिया बंधुओ के बैठने की समुचित एवं सुगम व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, स्थानीय कलाकारों एवं फिल्म जगत के जाने माने कलाकारों के मंचन/प्रस्तुति संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने महोत्सव में लगने वाले झूलों आदि की सुरक्षा के सभी आयामों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महोत्सव क्षेत्र में निरंतर साफ सफाई एवं पेयजल तथा मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायकों, भोजपुरी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध कलाकारों/गायको की प्रस्तुतियों के साथ ही प्रसिद्ध स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम होंगे,जिसमें हजारों की संख्या में जनपद के साथ ही आसपास के जनपदों के नागरिक सम्मिलित होंगे जिसको दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल तक सुगम परिवहन एवं यातायात संबंधी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने 23 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 09 बजे से 12 तक आयोजित होने वाले डॉग शो तथा दिनांक 24 फरवरी 2025 को पूर्वाह्न 9:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित होने वाले हेल्दी बेबी शो के कार्यक्रमों की भी समस्त तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। *जनपद अंबेडकर नगर में डॉग शो तथा हेल्दी बेबी शो का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।*
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक,जिला विकास अधिकारी आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।