सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : फूलपुर के धीराजी देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 30 लोगों का हुआ निःशुल्क जांच।||Azamgarh: 30 people were given free checkup by Dhiraj Devi Memorial Trust of Phulpur.||

शेयर करें:
आजमगढ़ :  
फूलपुर के धीराजी देवी  मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 30 लोगों का हुआ निःशुल्क जांच। 
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर स्थित धीराजी देवी  मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से फूलपुर में रविवार को  निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें  फिजिशियन विशेषज्ञ और पैथोलॉजी , कार्डियोलॉजिस्ट  के निपुण  कई चिकित्सक मौजूद रहे। शिविर  लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर में सिक्स लीड मोबाइल के माध्यम से ईसीजी , ब्लड शुगर लेवल,  हिमोग्लोबिन, बीपी, ऑक्सीजन लेबल, टेंप्रेचर, हाइट और शरीर के वजन की निःशुल्क जांच की गई।  30 लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया   प्रबंधक अरविंद सिंह  ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और संभावित बीमारियों की समय पर पहचान सुनिश्चित करना है। यह शिविर अनवरत प्रत्येक रविवार को चलता रहेगा। शिविर का लाभ लेने वाले लोगों ने कहा कि कई रोगों के महंगे टेस्ट मुफ्त हुए हैं, बहुत बड़ी सुविधा मिली है। शुभम यादव, अंजली, शालू यादव, निखिल, अवनीश, अमीना, डाक्टर राम आशीष यादव, शिवम आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया।