लखनऊ :
झांसा देकर साइबर अपराधी ने खाते से उड़ाए 4 लाख 30 हजार केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक को साइबर ठगों ने रिवार्ड प्वाइंट खत्म होने का झांसा देकर 4 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए, पीड़ित ने साइबर सेल समेत आशियाना थाने मे तहरीर दी है।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक दिनकर शुक्ला, के-1115 आशियाना कालोनी, लखनऊ में रहते हैं।इनका क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक का है। इन्होंने बताया कि बीती 25 जनवरी को इनके पास संदेश आया कि आपके रिवार्ड प्वाइंट 9240 खत्म हो जाएंगे।
उसके साथ एक लिंक दिया गया था।
जिसको ओपन करते ही इनके पास एक ओटीपी आया ,इनका कहना है कि उसके बाद ही इनके खाते से दो बार में कुल 4लाख 30 हजार 701 रुपए कट गए।जिसके बाद इन्होंने सारे प्रयास किए, साइबर सेल में सूचना दी।और 4 फरवरी को आशियाना थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।