मऊ :
पुलिस ने महिला का गबन हुए एक लाख 48 हजार रुपए कराया वापस।।
युवक ने मदद के नाम पर से महिला का ले लिया रुपए।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : जनपद मऊ के थाना चिरैयाकोट पुलिस टीम ने गबन हुए 1.48.000 रुपये को महिला को वापस कराया,अपना रुपए पाकर महिला ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा किया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना रानीपुर क्षेत्र इटौरा की रहने वाली गुलजार देवी पत्नी रामजनम ने थाना चिरैयाकोट के महिला हेल्प डेस्क पर प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि दामाद के पडोसी रतन पुत्र बलवन्त निवासी जमीन काजीहसन थाना चिरैयाकोट मऊ के साथ इण्डियन बैंक शाखा चिरैयाकोट से पैसा निकालन हेतु जाना व खाता बन्द होने की बात कहकर 1,50,000/- रूपये निकालना व दवा हेतु 2,000/- रूपये देकर शेष 1,48,000/- रूपये पैसा जमा करने की बात कहकर 1,48,000/- रूपये गबन करने के नियत से नही दिया । थाना स्थानीय की साईबर टीम व महिला हेल्प डेस्क टीम द्वारा रतन पुत्र बलवन्त निवासी जमीन काजीहसन थाना चिरैयाकोट मऊ से पीडिता को 1,48,000/-रूपये वापस लौटाया है। पीडिता महिला ने पुलिस को धन्यवाद दिया।