गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

गोण्डा- साढे 5 लाख नकद लेकर निकला शराब ठेका का सेल्समैंन नहीं लौटा घर, इटियाथोक थाने मे गुमसुदगी दर्ज, खोजबीन शुरू, परिजन परेशान

शेयर करें:
गोण्डा- जनपद अंतर्गत इटियाथोक थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ साढे पांच लाख रूपये नकद लेकर दुकान से एक दिन पूर्व निकला देशी शराब ठेका का सेल्समैंन वापस अपने घर नहीं पहुंचा। परेशान परिजनों ने इधर उधर काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर अत्यंत चिंतित व परेशान है। अंत मे थक हारकर गायब सेल्समैंन के भाई ने इटियाथोक थाने मे उसके गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस उसके तलाश मे लगी हुई है।
       दरअसल, जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेपुरवा पारासराय के निवासी अजय कुमार सोनी पुत्र सुभाष चंद्र सोनी ने 6 फरवरी को पुलिस को दिए पत्र मे कहा है की उसका सगा भाई अयोध्या प्रसाद सोनी जो देशी शराब ठेका इटियाथोक की दुकान पर सेल्समैंन का कार्य करता है। बीते पांच फरवरी को दोपहर बाद करीब सवा दो बजे उसके भाई अयोध्या प्रसाद अपने दुकान का नकद साढे पांच लाख रुपया लेकर दुकान मालिक कामनी जायसवाल पत्नी प्रदीप जायसवाल निवासी करनेलगंज जनपद गोण्डा के घर अपने मोटरसाईकिल से गए थे, जो देर शाम तक वापस नहीं आये। इस बारे मे ज़ब दूकान मालिक से बात किया गया तो पता चला की वहां भी वह नहीं पहुंचे है। उसके बाद अनेक जगह रिस्तेदारी मे जानकारी किया गया तो कुछ पता नहीं चला और दोनों फोन स्विच आफ जा रहे है। थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने कहा की पीड़ित भाई के शिकायत पर गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए अयोध्या प्रसाद की तलाश कराई जा रही है।