शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया शूटर गिरफ्तार।||Azamgarh : Shooter with reward of 50 thousand rupees arrested in police encounter.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया शूटर गिरफ्तार।।
मुठभेड़ के दौरान हुंडई कार,एक देशी तमंचा,खोखा,कारतूस बरामद।।
 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश आशीष उर्फ छोटू को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आशीष उर्फ छोटू पुत्र स्व मदन राम उर्फ राम जी राउत बिहार प्रांत के रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई का रहने वाला है।
विस्तार:
 जानकारी के अनुसार गत 8 फरवरी 2024 को चन्देलाल यादव द्वारा थाना बरदह में तहरीर दी गई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बड़े पिता के लड़के रणविजय यादव की हत्या की गई है। इस मामले में हत्या, साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आशीष ने हत्या में शूटर के रूप में काम किया था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आशीष के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। एसपी हेमराज मीना के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के नेतृत्व में थाना बरदह की पुलिस ने शुक्रवार की भोर में   कोदहरा चौराहे के पास आशीष को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक हुंडई कार, एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और 1200 रुपये  पुलिस ने  बरामद किया है ।