बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

लखनऊ :मकान बेचने के नाम पर एक करोड़ 50 लाख रूपये की ठगी,केस दर्ज।||Lucknow: Fraud of Rs 1.5 crore in the name of selling a house, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मकान बेचने के नाम पर एक करोड़ 50 लाख रूपये की ठगी,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित मकान बेचने के नाम पर दो सगे भाइयों ने मिलकर जालसाजी करते हुए करोड़ों की नगदी अपने खाते में ट्रांसफर करा कर मकान का बैनामा करने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने जब मकान का बैनामा करने का दबाव बनाने पर आरोपी मकान विक्रेता धमकी देने लगे । आरोपियों के कृत्य से आहत पीड़ित ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर रखा है।
विस्तार:
प्राप्त जानकारीअनुसार आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत गायत्री नगर में रहने वाले विजय सिंह चौहान पुत्र संतोष सिंह चौहान की माने तो कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - डी 1 में रहने वाले आलोक गुप्ता व उनके छोटे भाई अनुराग गुप्ता पुत्रगण लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने जनवरी 2023 में एलडीए कॉलोनी सेक्टर - डी 1 स्थित 115.5 वर्ग मीटर क्षेत्रफल पर स्थित भवन संख्या एमडी 1/1 को 1 करोड़ 50 लाख में बेचने की इच्छा जाहीर की थी । भवन क्रय करने के लिए विजय सिंह चौहान ने बीते फरवरी माह में 7 लाख रुपयों का स्टांप शुल्क अदाकर उपनिबंधक सरोजनी नगर के समक्ष आलोक व अनुराग गुप्ता ने विक्रय अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया और तय शर्तों के अनुरूप बदले में क्रेता के बैंक खाते में 30 लाख रूपये ट्रांसफ़र कर शेष 1 करोड़ 20 लाख रुपए अनुबंध पत्र में अंकित मियाद के दौरान कई बार में आरोपियों के बैंक खाते ट्रांसफर कर दिए । पूरा भुगतान करने के उपरांत पीड़ित विजय सिंह चौहान ने बैनामा करने की बात कही तो दोनों भाइयों ने पैसे भूल जाने की बात कह धमकी देने लगे । आरोपियों की बातों से आहत पीड़ित ने मामले की शिकायत कृष्णानगर पुलिस को दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है ।