शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

लखनऊ :न्यूड विडियो बनाकर 6 करोड की फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार।||Lucknow : Young man arrested for making nude video and demanding ransom of 6 crores.||

शेयर करें:
लखनऊ :
न्यूड विडियो बनाकर 6 करोड की फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार।
बाथरूम मे वीडियो बनाने वाल निकला पीडिता का पूर्व चालक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके मे रहने वाली महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर 6 करोड़ फिरौती मांगने वाले शातिर युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक पीडित का कार चालक है नौकरी से निकालने नराज होकर क्राइम पेट्रोल को देखकर फिरौती का प्लान बनाया था।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके मे रहने वाले पीडित ने थाने तहरीर देते हुए बताया कि पुत्र एवं पुत्रवधु की नहाते हुए वीडियो रिकार्डिंग बनाकर  मोबाइल पर भेज कर 06 करोड़ की डिमाण्ड कर रहा है ऐसा न करने पर न्यूड विडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीडित की तहरीर पर  13.02.2025 को
मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम एवं सर्विलांस टीम ने मोबाइल नम्बर के आधार पर छानबीन करते हुए शनिवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया जिसका नाम कार चालक सुधीर कश्यप निवासी  विनीतखण्ड गोमतीनगर लखनऊ का रहने वाला है। अपना जुल्म कबूल किया है।
नौकरी से निकालने से था नाराज।
पुलिस पूछताछ मे आरोपी कार चालक ने बताया कि वह पहले साहब के यहाँ कार चलाता था उसे नौकरी से निकाल दिया था जिसके कारण मैने अपने मोबाइल पर क्राइम पेट्रोल को देखकर कैमरा व वाईफाई खरीदकर पैसे लेने की लालच में पिछले वर्ष पीडित के बाथरूम में पीछे से घुसकर कैमरे को फाल सिलिंग के बीच में छिपाकर एग्जॉस्ट फैन से इलेक्ट्रिक देकर लगा दिये थे और वाईफाई से कनेक्ट करके अपने मोबाइल पर उनके बाथरूम की विडियो अपने मोबाइल पर सेव कर लिया था जिस विडियो को मैने एक नया सिम लेकर उससे भेजकर 06 करोड़ रूपये की मांग की थी न देने पर विडियो को वायरल करने की धमकी दी थी तथा पुलिस से पकड़े जाने के डर से  सारा सामान कही दूसरे जगह छिपाने ले जा रहा था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस गिरफ्तार कार चालक विरुद्व आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।