लखनऊ :
भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के 74 वें स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को हेल्थ गिफ्ट।
कर्मचारियों के स्वास्थ्य की संस्थान ने लिया संज्ञान,अस्पतालों से किया अनुबंध।।
दो टूक : भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के 74 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने अपने संस्थान के कार्मिकों एवं लखनऊ स्थित सभी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पेंशन कार्मिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लखनऊ स्थित अस्पतालों से कैशलेस इलाज के लिए अनुबंध किया। इस अवसर पर पांच अस्पताल, जिसमें मैक्स अस्पताल से देवेश गुप्ता, चंदन अस्पताल से डॉ प्रदीप, वेलसन मेडिसिटी से एस चड्ढा, अवध हास्पिटल से डॉ पूर्ति सिंह ,एवं डीपी बोरा अस्पताल से आनंद गर्ग उपस्थित थे।
इन सभी अस्पतालों से प्रतिनिधियों से संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने अनुबंध की कापी का आदान-प्रदान किया। इस अनुबंध के हो जाने के उपरांत संस्थान के कार्मिकों को स्वास्थ्य संबन्धित सुविधाओं का लाभ बिना किसी भुगतान किये मिलेगा।
अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक पेंशन भोगियों और संस्थान के कर्मचारियों को उपचार के लिए कई तरह की विसंगतियों का सामना करना पड़ता था।इस अनुबंध से उनका समय से जांच और उपचार मिल जाएगा।